बहू बेटियाँ खतरे में ठेका बन्द करो सरकार


बर्रा क्षेत्र में देशी शराब  का ठेका बन्द कराने के लिए धरने पर बैठी महिलाएं

कानपुर- बर्रा थाना क्षेत्र देसी शराब ठेके को बंद कराने को लेकर के महिलाओं ने रोड जाम कर  जताया कड़ा विरोध

बर्रा क्षेत्र के जरौली नाला अंतर्गत अभी 10 दिन पहले ही आबकारी अधिकारियों खुलवाया देशी शराब का ठेका


प्रदर्शन कारी महिलाओं का कहना कि जब से ठेका खुला है तब से बराबर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है

रास्ते से गुजर रही महिलाओं के साथ नशेबाज करते है, छेड़छाड़ और बकते गन्दी गन्दी गालियां

कई घंटों से तपती धूप में महिलाएं रोड पर  लगाकर बैठी जाम जमकर कर रही नारेबाजी

मूक दर्शक बर्रा थाना पुलिस मौके पर मौजूद आबकारी विभाग की टीम का किया जा रहा इंतजार

महिलाओं का कहना है कि जब तक ठेका बंद नहीं होगा तब तक हम लोग नहीं जाएंगे घर।


एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम
Previous Post Next Post