सरकारी संपत्ति चुराने वाले 3 शातिर अपराधियों को घाटमपुर पुलिस ने धर दबोचा


पकड़े गए अभियुक्तों के पास बरामद हुआ भारी मात्रा में रेलवे का सामान

कानपुर : कोतवाली घाटमपुर 18 अगस्त  डीआईजी/ एसएसपी कानपुर नगर प्रीतिंदर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्यदेव शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा रेलवे का सामान चुराने वाले तीन शातिर चोरों को घाटमपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की और चोरों के पास से रेलवे के 66 क्लैम्प बरामद किए लेकिन बरामद हुआ सामान रेलवे की संपत्ति होने के कारण अभियुक्तों को आर पी एफ पुलिस के सुपुर्द  कर दिया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर पी एफ द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। तीनों आरोपियों से हुई पुलिसिया पूछताछ में बताया कि रेलवे गोदाम व अन्य स्थानों से रेलवे की पटरी नट बोल्ट क्लेम्प चुराकर कबाड़ी को बेच डालते थे।

गिरफ्तार हुए अभियुक्त गण

बहादुर साहू पुत्र भूरा साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम नौरंगा थाना घाटमपुर

दिनेश साहू पुत्र भूरा 26 वर्ष ग्राम नौरंगा थाना घाटमपुर

मनीष साहू पुत्र राम साहू 30 वर्ष ग्राम नवरंगा थाना घाटमपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा कोतवाली घाटमपुर

प्रभारी निरीक्षक शिप्रा थाना जूही आरपीएफ

उपनिरीक्षक सत्य पाल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा घाटमपुर

उप निरीक्षक संतोष कुमार घाटमपुर

उप निरीक्षक एसके सिंह जूही आरपीएफ

कांस्टेबल एस के मिश्रा थाना जूही, राजेंद्र सिंह जूही, अंकुर थाना घाटमपुर, आशीष कुमार घाटमपुर।


संवाददाता - अशोक दुवे

Previous Post Next Post