नौबस्ता थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चुराया गया सामान सहित चोर को किया गिरफ्तार

कानपुर थाना नौबस्ता 16 अगस्त

कानपुर नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रीतिंदर सिंह द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में SP साउथ दीपक हूकर एवं co गोविन्द नगर विकास कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक कुंज विहारी मिश्रा के नेतृत्व में नौबस्ता क्षेत्र के बकतौरी पुरवा में 15 अगस्त को कमलेश कुमार पुत्र रामआसरे ने अपने घर के सूटकेस से सोने और चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसपर थाना नौबस्ता का कुछ ही दिन पहले चार्ज सम्भालते ही कुंज विहारी मिश्रा के आदेश पर नौबस्ता पुलिस ने 24 घन्टे में अभियुक्त अनिल सरोज पुत्र जगरूप को कच्ची मड़ैया बस्ती नौबस्ता से गिरफ्तार कर लिया और चोरी किया गया लगभग तीन लाख रुपये का पूरा सामान बरामद कर लिया काश ऐसे हर थाने की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में तत्यपरता दिखाए तो शायद अपराध में कुछ कमी आय

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

चौकी प्रभारी मंडी समिति योगेन्द्र सिंह सोलंकी एवं का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना नौबस्ता।

एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post