सांसद पचौरी ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान पहनाया अंगोछा

बाटे मास्क बरसाए फूल और भेंट किया अंगौछा


कानपुर :- वार्ड 57 पनकी सी ब्लॉक एकता पार्क में स्थानीय लोगों के संग महिला पार्षद सोनी सिंह और सांसद सत्यदेव पचौरी ने सफाई कर्मियों का सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया प्रत्येक सफाई कर्मी को मास्क दिए गए एवं सम्मान स्वरूप एक-एक अंगोछा माननीय सांसद द्वारा पहनाया गया स्थानीय लोगों ने उन पर फूल बरसा कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की एवं सम्मान प्रकट किया कोरोना काल वायरस से निपटने के लिए सबसे अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मी ही है। जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए हर घर हर गली को स्वच्छ बनाए रखा तथा अपने कर्तब्यों को बखूबी निभाया वास्तविकता में प्रत्येक सफाई कर्मी सम्मान एवं सहयोग का हकदार है। उसे हमारी ओर से सहयोग और सम्मान दोनों ही प्राप्त होना लाजमी है, तभी वह अपनी जिम्मेदारियों को सही से निर्वाहन कर पाएगा।

स्वयं सांसद सत्यदेव पचौरी जी ने प्रत्येक सफाई कर्मी को एक-एक अंगोछा गले में पहना कर वास्तविक सम्मान प्रदान किया और कोविद 19 कोरोना वैश्विक महामारी की जंग में स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस प्रशासन अहम योगदान कि सराहना भी की यह हम सब लोगों के लिए स्वयं सिद्ध मार्गदर्शन है।

एडीटर इन चीफ ;- सुशील निगम

Previous Post Next Post