माननीय प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्वदेशी पर दिया जोर


भविष्य के आत्मनिर्भर भारत की दिखाई तस्वीर

लघु उद्यमियों , व्यापारियों एवं किसानों के लिए जारी की विशेष अर्थव्यवस्था

20 लाख करोड़ के पैकेज का किया ऐलान

भारत एवं भारतीयों को बताया सक्षम

लॉक डाउन पर फिलहाल अभी कोई गंभीर निर्णय नहीं

18 मई को हो सकता है लाक डाउन पर अगला नया निर्णय

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  अपने पांचवें राष्ट्र संबोधन में जनता का दिल जीत लिया अपनी  मीठी वाणी और तर्क सम्मत  बातों में एक आम नागरिक तक सीधे पहुंचते हुए सशक्त भारत का सा उदाहरण रेखाचित्र प्रस्तुत किया साथ ही साथ हमारी सनातनी परंपरा के सर्वोच्च आदर्शों में एक वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को हृदय अंगम करने के लिए भी प्रेरित किया माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उत्तरदाई 5 संसाधनों का भी उल्लेख किया जिन पर विकास का पूरा ढांचा निर्भर करता है भारत के सर्वांगीण विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को लोकल पर निर्भर रहने की और लोकल के लिए वोकल बनने की सलाह दी जिससे संपूर्ण भारत और भारतीय आत्मनिर्भर बन सकें पिछले 54 दिनों से चल रहे लाक डाउन को लेकर प्रधानमंत्री जी थोड़ा चिंतित नजर आए उन्होंने अपने संभाषण में अगली 18 मई तक वर्तमान परिस्थितियों को जारी रहने का निर्देश दिया और अगला निर्णय 18 मई को लेने की बात कही मतलब जनता को अभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की जरूरत बनी रहेगी सोच समझकर घर से निकलने की जरूरत है अकारण घर से बाहर मिल जाने पर पुलिस का डंडा भी खाना पड़ सकता है फिर भी आम नागरिकों को प्रधानमंत्री जी ने बुद्धिजीवी होने का निर्देश जारी किया ताकि आप स्वयं अपने जान-माल की रक्षा कर सकें एक प्रधानमंत्री द्वारा अपनी जनता के लिए इससे अच्छा संबोधन शायद ही हो सकता हो।

जय भारत

चीफ एडीटर - सुशील निगम
Previous Post Next Post