दुर्घटना की खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर किया सिपाहियों ने हमला

गलियों के साथ छोड़ा हाँथ दिखाई गुण्डई


नौबस्ता थाना अध्यक्ष ने दिया कार्यवाही का अस्वाशन

कानपुर ;- जहां एक तरफ  सरकार औऱ प्रशासन पत्रकारों से अभद्रता न करने के लिए पुलिस वालों को हिदायत देती घूम रही है,वही कानपुर शहर में कुछ सिपाही अपनी वर्दी के रौब में अपनी हरकतों से बाज नहीं आते ऐसा ही एक मामला 6 मई की शाम को नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर बाईपास का है,जहां पर नशे में धुत एक क्वालिस सवार ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी कवरेज करने पहुंचे सम्रद्धि हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस और हाईवे मोबाइल पुलिस के सिपाहियों ने गाली गलौज के साथ मारपीट पर आमादा हो गए पत्रकार का केवल इतना ही दोष था कि वहां पर वह खड़े होकर वीडियो बनाने लगा वीडियो बनाना ही पत्रकार को महंगा पड़ गया।इसकी जानकारी अन्य साथी पत्रकारों को होने पर वहां पत्रकारों का हुजूम इकट्ठा होने लगा वही मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शुक्ला भी पहुंच गए और घटना की जानकारी मिलने पर नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने मौके पर पहुँच कर  सिपाहियों को फटकार लगाई साथ ही पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया  

चीफ एडीटर :- सुशील निगम
Previous Post Next Post