परम तत्व में में विलीन हुए महान संत शोभन सरकार

लंबी बीमारी के बाद आज ली अंतिम सांस

लाखों की संख्या में अंतिम दर्शन को उमड़े सरकार के भक्त

प्रशासन को नियंत्रण के लिए करनी पड़ी भारी मशक्कत

कानपुर देहात;- 13 मई दिन बुधवार सुबह सवेरे लम्बी बीमारी के बाद शिवली स्थित अपने आश्रम में दुनिया भर में प्रख्यात महान संतों में से एक शोभन सरकार जी महाराज का निधन हो गया समय-समय पर अपनी शक्ति और विचारधारा के चलते सुर्खियों में रहने वाले महात्मा परमहंस विरक्ता नन्द जी महाराज हम सब को अकेला छोड़ दुनिया को अलविदा कह गए उनके बारे में उनके भक्तों के मुख से कई कथाएं जो उनकी भक्ति को प्रदर्शित करती थी भारतवर्ष में कहीं भी सुनी जा सकती हैं,उनके ब्रह्मलीन होने की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु आंखों में आंसू लिए कानपुर के शिवली स्थित शोभन सरकार आश्रम की ओर दौड़ पड़े समाचार लिखे जाने तक खबर यह है,कि उनका पार्थिव शरीर उनके अपने गांव सुनोड़ा ले जाया गया है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने धाम में निवास दे।

आगे के समाचार के लिए टाइम 7न्यूज़ तत्पर है।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम

Previous Post Next Post