मिर्जापुर पनकी थाना क्षेत्र में हत्यऱो ने दिनदहाड़े 40 वर्षीय व्यक्ति को ईंट से कुचलकर बेरहमी से कर दी हत्या


नकी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर हुये फरार

लॉक डाउन में छूट मिलते ही बढ़ने लगा अपराधों का ग्राफ

कानपुर :- थाना पनकी क्षेत्र मिर्जापुर 26 मई को  दिनदहाड़े लगभग 4:30 बजे कुछ लोग गाड़ी में 40 वर्षीय युवक का शव फेंककर फरार हो गये मिली जानकारी के अनुसार म्रतक सरस्वती भवन कॉलेज रतनपुर के पास रहने वाले ए एस आई की इटो से कुचल कर निर्मम हत्या कर शव नहरिया में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए पानी कम होने की वजह से शव को देखते ही क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया वही क्षेत्रीय  लोगो का कहना कि कुछ लोग काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से आये जिस का शीशा टूटा हुआ था।और उन लोगों ने लाश को यहाँ फेक कर भाग गये।

सूत्रों के अनुसार मृतक रामवीर पनकी के सी आई एस एफ में ए एस आई के पद पर तैनात हैं। लेकिन पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। कुछ भी अभी स्पष्ट नही किया जा सकता ब्लैक स्कॉर्पियो को लेकर के पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान सुरु कर दिया

पुलिस विभाग के मुताबिक पनकी नहर में एक लाश मिलने की जानकारी मिली जिसपर कुछ ही देर में घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई और जांच की जा रही है।और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर शख्त कार्यवाही की जयेगी

चीफ एडीटर ;- सुशील निगम
Previous Post Next Post