अपराधियों की धरपकड़ अभियान मैं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर के सूचना पर फरार चल रहे आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर परसेंडी पुलिस ने धर दबोचा


पास्को एक्ट में वंचित अपराधी को सचेंडी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर थाना सचेंडी 27 मई को कानपुर एस एस पी/ डीआईजी द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में थाना सचेंडी पुलिस ने वाहन चेकिंग  अभियान के दौरान एवं  अपराधियों की तलाश गंभीर  धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 165/2020 धारा376/506 एवं 3/4 पास्को एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त रोहित पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम उदयपुर को मुखबिर की सूचना पर एस पी ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देश में सचेंडी so अतुल कुमार सिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त को ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

So सचेंडी अतुल कुमार सिंह का0 सूरज सिद्धू ,का0 गौरव कुमार , महिला का0 पूजा मौजूद रहे

चीफ एडीटर :- सुशील निगम
Previous Post Next Post