क्या कर पाएगा कोरोना जब हर घर किया जाएगा सेनिटाइज


चिकित्सा सेवाएं बहुत अच्छी ना होने के बावजूद भारत इस जंग में दुनिया में अव्वल

हम लड़ने में माहिर भले ही 130 करोड़ को करना पड़े सेनीटाइज

कानपुर यशोदा नगर 18 अप्रैल
देखिए वार्ड 95 में किस तरह  एक एक घर को सेनिटाइज किया जा रहा है,
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की जीत का राज हमारी जंग का तरीका हर हाथ में सेनीटाइजर हर घर सेनिटाइज और समझदार जनता जिसने लाक डाउन का बड़े स्तर पर पालन किया भले ही निचले तबके के लोगों ने भूख सहन 
की हो लेकिन लाख डाउन नहीं तोड़ा मिडिल क्लास आदमी को सिर से पांव तक समस्या रही हो लाक डाउन नहीं तोड़ा अमीर तबके ने पहली बार अपना काम खुद करने की कोशिश की लेकिन लाख डाउन नहीं तोड़ा इसलिए हम कोरोना वायर्स लड़ाई में विश्व में पहले नंबर पर आए।

रिपोर्टर ;- अशोक दुवे
Previous Post Next Post