जबानी जमा खर्च घर खाली करो वरना उजाड़ देंगे
एक सप्ताह की मोहलत देकर वापस लौटा केडीए का प्रवर्तन दस्ता
कानपुर थाना बर्रा प्रिया नर्सिंग होम के पास 25 वर्षों से बसी नट बस्ती की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने पहुंचा केडीए का प्रवर्तन दस्ता लगभग 50 झोपड़ी गिराने के बाद वहां की महिलाएं बुलडोजर के सामने आकर खड़ी हो गई जिसमें से एक महिला अपने होश खो बैठी और बेहोश हो गई तब जाकर बुलडोजर रुका कुछ पत्रकार भी पहुंच गए मामला बढ़ता देख आनन फानन मे केडीए अधिकारी मौखिक रूप से एक हफ्ते की मोहलत देकर रफूचक्कर हो गए। वास्तविक्ता यह है, कि जगह केडीए की ही है। और जबकि केडीए विभाग ने लगभग 3 से 4 वर्ष पहले अपने पिलर गाड़ दिए थे फिर भी इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों नें यह नहीं सोचा कि कल हमें यह जगह खाली करनी पड़ेगी।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम
एक सप्ताह की मोहलत देकर वापस लौटा केडीए का प्रवर्तन दस्ता
कानपुर थाना बर्रा प्रिया नर्सिंग होम के पास 25 वर्षों से बसी नट बस्ती की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने पहुंचा केडीए का प्रवर्तन दस्ता लगभग 50 झोपड़ी गिराने के बाद वहां की महिलाएं बुलडोजर के सामने आकर खड़ी हो गई जिसमें से एक महिला अपने होश खो बैठी और बेहोश हो गई तब जाकर बुलडोजर रुका कुछ पत्रकार भी पहुंच गए मामला बढ़ता देख आनन फानन मे केडीए अधिकारी मौखिक रूप से एक हफ्ते की मोहलत देकर रफूचक्कर हो गए। वास्तविक्ता यह है, कि जगह केडीए की ही है। और जबकि केडीए विभाग ने लगभग 3 से 4 वर्ष पहले अपने पिलर गाड़ दिए थे फिर भी इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों नें यह नहीं सोचा कि कल हमें यह जगह खाली करनी पड़ेगी।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम