सचान गेस्ट हाउस चौराहे पर अक्सर जाम लगने की समस्या को लेकर बर्रा प्रभारी निरीक्षक नें लिया जायजा

क्षेत्रीय ब्यापार समिति के सदस्यों को एकत्रित कर चौराहे पर जाम लगने का पूंछा कारण

चौराहो पर चारों ओर ठिलिया और गन्ने के जूस के स्टाल से अतिक्रमण किये दुकानदारों को हिदायत दे हटवाई दुकाने

डियूटी पर तैनात सिपाही को जमकर लगाई फटकार

कानपुर:- थाना बर्रा क्षेत्र के सचान गेस्ट हाउस चौराहे अक्सर भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसकी वजह चौराहे के इर्द गिर्द गन्ने के जूस के स्टाल छोला भटूरे और कई ठिलिया वालों की वजह से राहगीर अपने वाहन सड़क पर खड़े करते और तो और वहाँ जिन सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाती हैं वे वहाँ दिखाई नहीं देते जिसके कारण पब्लिक भी पूरा फायदा उठाते हुए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जहां मन होता हैं,घुस जाते है, इन्ही समस्याओं को लेकर sho बर्रा सतीश कुमार सिंह नें पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पहुँच कर कई ब्यपारियों को इकट्ठा कर समस्याओं का जायजा लिया और फिर त्वरित कार्यवाही कर ठेले और जूस के स्टालों को हटवा कर दुबारा न लगाने की हिदायत दी और चौराहे में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बुलाकर जमकर फटकार लगाई।और ब्यपारियों से अतिक्रमण करने वालों पर रोक लगाने की अपील कर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए सुझाव।


रिपोर्टर इन चीफ--सुशील निगम
Previous Post Next Post