श्री बालाजी धाम मदारपुर मैथा में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिवस में गाजे-बाजे के 
साथ बड़ी धूमधाम से निकाली कलश शोभायात्रा

कानपुर देहात- मैथा मदारपुर नई गद्दी बालाजी धाम 13 फरवरी 2020 के वार्षिक उत्सव के तत्वाधान में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस 13 फरवरी को बड़ी धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ कानपुर यशोदा नगर सैनिक चौराहा से लगभग 51 वाहनों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा और फिर मंदिर प्रांगण से 151 कलश को महिलाओं ने अपने सर पर रख क्षेत्र के सभी देव स्थानों की परिक्रमा कर देवों को आमंत्रित किया

श्री बालाजी धाम के महंत श्री जंग बहादुर जी ने बताया की लगातार 11 वर्षों से वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में हर 13 फरवरी से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाता है।और 21 फरवरी को कथा विराम के पश्चात 22 फरवरी को हवन के बाद महा भंडारे का आयोजन किया जाता है। तथा 23 फरवरी को नदी पर भी भंडारे का आयोजन किया जाता है।

वहां मौजूद भक्तों के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को श्री बाला जी सरकार की गद्दी लगती है,जहां बड़ी दूर दराज से आये संकट धारी व बड़ी बड़ी बीमारियों से ग्रसित भक्तों की भीड़ लगती है,और पांच  मंगलवार में ही श्री बाला जी की कृपा से उनकी समस्याओं का निदान हो जाता हैं

रिपोर्टर इन चीफ- सुशील निगम
Previous Post Next Post