थमने का नाम नही ले रहीं आपराधिक घटनाएं

बदमाशों ने डाली सुनार की दुकान में डकैती

कबरई/महोबा :: आज दिनांक 04/09/2019 को रात्रि करीब 2:30 बजे असलहा लैस बदमाशो ने कबरई थाना क्षेत्र के रत्नम ज्वेलर्स में धाबा बोल दिया

बदमाश दुकान का शटर तोड़ रहे थे कि उसी समय (रात्रि में) डयूटी से वापस आये होमगार्ड ने घटना को देखा तो कबरई थानाध्यक्ष को तुरंत फ़ोन द्वारा सूचित किया जिससे कबरई पुलिस मौके पर पहुची

पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी लेकिन फायरिंग से भयभीत ना होकर कबरई थाने में तैनात सिपाही सजीवन यादव ने बदमाशों से लोहा लिया व उनको पकड़ने में कामयाबी हासिल की

घटना को अंजाम देने आए बदमाशो में 5 को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की वहीं लगभग 3 अन्य भागने में कामयाब हो गए

ध्यान देने वाली बात ये है कि कबरई थाना क्षेत्र में पिछले 4 महीनों में अनेक घटनाये हुई पर कबरई पुलिस सिर्फ एक घटना का खुलासा करने में कामयाब हुई

कबरई थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल अगर इसी प्रकार से होती रही घटनाएं तो क्या होगा आम जनमानस का

अब देखना ये है कि प्रशासन इन घटनाओं के प्रति उठाता है कोई ठोस कदम या यूँही मूकदर्शक बना देखता रहेगा ।

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100
Previous Post Next Post