प्रशासन सुस्त अपराधी मस्त, जिले में अपराधियों के हौसलें बुलंद

महोबा :: दिन -ब-दिन बढ़ती मौत की घटनाओं से अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है

बीते रविवार ज़िला अस्पताल में हुए बाप-बेटे के विवाद में बेटे की जान गई , तो उसी दिन कबरई - बाँदा मार्ग पर लगभग 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला

प्रशासन अभी इन दोनों मौतों की पुष्टि भी नही कर पाई थी और 03/06/2019 को मध्य रात्रि में कबरई थाना अन्तर्गत अम्बेडकर नगर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से बेरहमी से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी

मृतक रामदीन( लगभग 80 वर्ष) पुत्र महादेव कुशवाहा पूर्व जिलेदार भी था जो अपने मकान में अकेले रहता था

अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी महोबा और कबरई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच जांच की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जहाँ प्रशासन के इस ढुलमुल रवैय्ये से प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे है वही अपराधियो के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे है

देखना ये है कि क्या प्रशासन उठेगा अपनी घोर निद्रा से और लगाएगा अपराधों पर अंकुश या यूँही होती रहेगी ज़िले में आपराधिक घटनाएं ।

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100
Previous Post Next Post