पैतीस हजार तीन सौ पचास रुपयों सहित नौबस्ता पुलिस ने 9 जुआरियों को धर दबोचा

कानपुर:-थाना नौबस्ता संजय गांधी नगर महाराणा प्रताप पार्क में काफी समय से चल रहे जुए की फड़ को आज मुखबिर की सूचना पर शाम लगभग 7:00 बजे नौबस्ता पुलिस टीम ने छापा मारकर 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की

SHO नौबस्ता समर बहादुर यादव ने बताया कि आज शाम लगभग सात  बजे मुखबिर की सूचना पर एस आई हनुमंत लाल ने महाराणा प्रताप पार्क की घेराबंदी कर चंदन,मोहित,अमित, विनय उर्फ बउवा,गौतम सविता,सोनू उर्फ सुभाष  अभिषेक सिंह  उर्फ रवि  आशीष  व संदीप ठाकुर को जुआं खेलते पकड़ा और जिनके पास से 35350 रुपये बरामद किए गये।

जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
एस आई हनुमंत लाल थाना नौबस्ता, कांस्टेबल विनोद,कमल कांत,राजीव यादव व बृजेश शामिल रहे

रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post