ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा)संगठन ने काकादेव में बड़ी धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस

कानपुर काकादेव में आज 30 मई की शाम

ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन  के जिला अध्यक्ष  श्री आशीष त्रिपाठी  एवं  महामंत्री  श्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के साथ  केक काटकर  सभी को  बधाइयां देते हुए  हिंदी पत्रकारिता दिवस  को
बड़ी धूमधाम से मनाया और आप को बताते चले की हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार समाज नें पूरे भारत वर्ष में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर केक काटकर बधाइयां दी वहीं आज ऑल इंडियन रिर्पोटर एसोसिएशन आईरा नें कानपुर में बड़े धूमधाम से पत्रकारिता दिवस मनाया  जिसका आयोजन दैनिक आज का कानपुर समाचार पत्र की पत्रकार अंजली सिंह के निवास स्थान काकादेव  इकट्ठा होकर होकर केेक काटा और एक दूसरे को मिठाईयां बाटी व चलते हुए राहगीरों को भी लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की वहीं मुख्य रूप से आईरा जिला अध्यक्ष श्री अशीष त्रिपाठी जी, जिला महामंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी,नगर संवाद पेपर से सम्पादक राघवेंद्र सिंह चौहान,Times7news से रिपोर्टर इन चीफ सुशील निगम,खुलासा टीवी से पप्पू यादव जी,जगं ए आवाज कानपुर ब्यूरो शुभम कपूर जी, पीआर न्यूज़ अमित गौतम जी,पब्लिक स्टेटमेंट प्रदीप वर्मा जी,नगर संवाद के पत्रकार शरद शर्मा जी,सैकड़ों की तादाद में पत्रकारों ने खुशियां बांटी और हर साल पत्रकारिता दिवस मनाने की बात कही।

रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post