कबरई /महोबा पुलिस एवं R T O  विभाग की घोर लपरवाही की वजह से बिना नंबर प्लेटों के ट्रकों का आतंक

कबरई/महोबा :: घटना 11/05/2019 की सुबह 5:15 के लगभग की है जब एक तेज़ रफ़्तार ट्रक (कत्तल से लदा हुआ) अनियंत्रित होकर पलट गया

ट्रक पलटने से ट्रक की चपेट में आई चार गाय मौत की भेंट चढ़ गई वहीं एक इयोन गाड़ी और एक मैजिक डग्गा भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया

ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ मौके से हुआ फरार

आये दिन होते है कबरई में एक्सीडेंट जिन्हें प्रशासन रोकने में हो रहा नाकाम

सोचने वाली बात ये है कि कबरई मंडी में लगभग 70% ट्रक बिना नंबर के ही रोड में फर्राटा भरते है और लगभग 50% ड्राइवर बिना लाइसेंस या बिना हैवी लाइसेंस के गाड़ी चला रहे है पर इस ओर प्रशासन का नही जाता ध्यान

क्या प्रशासन बन्द किये रहेगा अपनी आंखें और होती रहेगी ऐसी घटनाएं या इस ओर उठाये जाएंगे कोई ठोस कदम ।

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100
Previous Post Next Post