एक माह से फरार चल रहे चार शातिर अपराधियों को नौबस्ता थाना पुलिस ने जालौन से किया गिरफ्तार

अपराधियों ने होली के दूसरे दिन मझरिया निवासी प्रदीप कनौजिया पर लोहे की रॉड व लाठी दण्डो से किया था जानलेवा हमला और भी कई अपराधों में चल रहे थे वंचित

कानपुर:- थाना नौबस्ता 2 मई
एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में नौबस्ता थाना पुलिस ने महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह  चार शातिर अभियुक्तों कमल तिवारी, विमल तिवारी, अमित, एवं आशीष दुवे को जालौन टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की।

पीड़ित प्रदीप कनौजिया के भाई विकास कनौजिया ने बताया कि कमल तिवारी व विमल तिवारी जुए की फड़ चलवाते हैं,और आईपीएल सट्टा व कई गैर कानूनी धन्धे करते है। इन लोगों की वजह से पूरे क्षेत्र में काफी गंदगी फैली हुई हैं जिसमें की युवा पीढ़ी दिन पे दिन खराब होती जा रही है, और पुलिस प्रशासन ने कई इन लोगों के ठिकानो पर छापेमारी भी की है।उनके ऊपर कई संदिग्ध धाराओं में मुकदमे भी पंजीकृत है। इन लोगों ने होली के दरमियान हमारे भाई प्रदीप कनौजिया को रास्ते में रोककर लोहे की रॉड व लाठी डन्डे से पीटकर मरणासन्न कर दिया था जिस पर थाना नौबस्ता में मुकदमा पंजीकृत किया गया लेकिन चारों अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले थे जिन्हें आज नौबस्ता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने जो मेरे भाई पर हमला किया था इनको यह शक था कि पुलिस ने जो इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी वह हमारे भाई ने पुलिस की मुखबिरी की थी। और 2016 फरवरी माह में इन्हीं कमल विमल तिवारी ने मछरिया में लगे केस्को कैम्प पर भी अपने कई साथियों के साथ हमला किया था जिस पर कई केस्को कर्मचारी भी घायल हो गए थे।

एसएसओ नौबस्ता समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक माह से फरार चल रहे इन चारों अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी जिसमें आज सुबह मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जालौन टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है,और कल इन चारों को जेल भेजा जाएगा।
जब से थाना नौबस्ता की कमान एसएसओ समर बहादुर सिंह ने संभाली है तब से अपराधों में काफी कमी आई है।और उससे भी बढ़कर यह बात होती जो भी पीड़ित का मामला जानकारी में आता है उस पर त्वरित उचित कार्यवाही कर आम जनमानस पर अपने भरोसे को कायम रखने का प्रयास करते है।

रिपोर्टर इन चीफ: (सुशील निगम)
Previous Post Next Post