कानपुर लाजपत नगर हवेली बैंक्वेट में धनवान भारत पार्टी उत्तर प्रदेश के कोर कमेटी का हुआ गठन

कार्यक्रम में पार्टी के (राष्ट्रीय संस्थापक व लेखक) कुलविंदर सिंह के प्रथम वार कानपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कानपुर नगर:-के लाजपत नगर हवेली बैंक्वेट में 3 मार्च को धनवान भारत पार्टी का उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में राष्ट्रीय संस्थापक एवं लेखक का पहली बार आगमन हुआ कुलविंदर सिंह ने कानपुर में कोर कमेटी का गठन किया

और  मीडिया को बताया

कि धनवान पार्टी 21वीं सदी की सबसे बड़ी क्रांति है,जो इस देश में आर्थिक राजनीतिक और प्रशासनिक प्रणाली को बदल देगी हमारा प्रयास है, कि सबसे पहले भारतीय नागरिकों को जोड़ना क्योंकि सबसे पहले हम भारतवासी हैं।और हमारी पार्टी हर एक भारतीय के लिए है,वह चाहे  किसी भी जाति धर्म व किसी भाषा का हो और पार्टी का लक्ष्य है,कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे क्योंकि सभी पार्टियों की ऑडियोलॉजी एक ही बनकर रह गई है।और हम अपने कार्यक्रम में भारतवर्ष में 45 करोड़ असंगठित मजदूरों जिनका सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है। हम उन सब को भी शामिल कर सिक्योरिटी सिस्टम में लेकर उनका जॉब कार्ड बनाकर फ्री इलाज जीवन बीमा और पेंशन व उनके बच्चों की शिक्षा व निवास अनिवार्य करेंगे और व्यापारियों के लिए जीएसटी  5% से 8% ही रहेगी और हमारे कार्यक्रम के द्वारा इतना रोजगार पैदा होगा कि एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा और सभी कानपुर कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया

कमेटी के उपस्थित पदाधिकारी

अशोक कुमार,सौरभ त्रिवेदी,महेश वर्मा,संदीप शर्मा,धनेंद्र वर्मा,चंद्रभान सिंह,श्री डीके सिंह आदि मौजूद रहे

रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम
Previous Post Next Post