महोबा  न्यूज़: उत्तर प्रदेश के जिला महोबा में कबरई पुलिस नें एक सप्तह पहले मध्यप्रदेश से लापता नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती देह व्यपार  करने वाले गिरोह से मध्यप्रदेश पुलिस का साथ निभाते हुये रैकेट चलाने वाली संचालिका के चंगुल से मुक्त कराकर मध्यप्रदेश पुलिस की निगरानी में
परिवार के सुपुर्द कर दिया 

सैक्स रैकेट संचालिका (रानी अहिरवार)सहित तीन लोगों को  गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक अभियुक्त करन अहिरवार पुलिस को चकमा देकर मौके से गया फरार।

मध्य प्रदेश के गुढा गांव से नाबालिग दलित बच्ची को अपहृत करके कबरई लाया गया था और उससे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था।

मध्य प्रदेश पुलिस ने कबरई पुलिस की सहायता से दबिश देकर बच्ची को गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया।जो कि लगभग एक हफ्ते से इस गिरोह के चंगुल में फंसी थी।बच्ची के घरवालों सहित गांव के अन्य लोग भी थे लगभग एक हफ्ते से थे परेशान।

पुलिस प्रसाशन ने किया बहुत ही सराहनीय कार्य।

व्युरो चीफ प्रदीप की रिपोर्ट पत्रकार श्रवण तिवारी 

टाइम्स7न्यूज़
Previous Post Next Post