नई दिल्ली, 25 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज  म्यांमार की काउँसलर आंग सान सू ची, अपने वियतनामी समकक्ष न्ग्यूयेन जुआन फ्यूक समेत आसियान के तीन नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और महत्वपूर्ण आपसी और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की ।
   
मोदी और म्यामांर की नेता के बीच मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दोनों नेताओं ने बीते सितंबर में म्यामां में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान हुये महत्वपूर्ण फैसलों के क्रियान्वयन सहित द्विपक्षीय संबंधों को गति देने पर सार्थक बातचीत की। रखाइन प्रांत में हालात सामान्य बनाने और विकास को लेकर भारत और म्यामांर के बीच समझौते पर दस्तखत के करीब एक महीने के बाद यह बैठक हुयी। रखाइन में रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बाद समुदाय के हजारों लोगों को वहां से भागना पड़ा था।'

विदेश सचिव एस जयशंकर के म्यामांर दौरे के दौरान हुआ समझौता म्यामांर द्वारा सरकारों के बीच पहला समझौता था । यह रखाइन में सामाजिक-आर्थिक विकास और आजीविका पहल पर केंद्रित था। प्रधानमंत्री ने अपने वियतनामी समकक्ष न्ग्यूयेन जुआन फ्यूक से मुलाकात की और कारोबार, निवेश तथा रक्षा समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। मोदी ने फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते से भी मुलाकात की।
Previous Post Next Post