कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में आज देर रात पति से हुए विवाद के बाद पत्नी से फांसी लगा जान दे दी उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन फरार हो गए है उधर मायके पक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी ।



*क्या है पूरा मामला ये भी ब*​कानपुर (घाटमपुर): पति से झगड़ पत्नी ने लगाई फांसी ,मौत*

ताते हैं आपको*

साढ चौकी क्षेत्र के गाजीपुर गॉव निवासी उमेश पुत्र गंगाराम की शादी बीती 18 फरवरी 2017 को  जाफरगंज फतेहपुर निवासी रचना से हुई थी ।

शादी के कुछ महीने ही गुजरें थे कि कल रात दोनो में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और जब उमेश व घर के बाकी सदस्य सो गए तो रचना दूसरे कमरे में गयी और फांसी लगाकर मौत की राह चुन ली ।



जब उमेश की तड़के सुबह नींद खुली तो देखा कि रचना कमरें में नही थी बाकी सदस्यों को जानकारी देने के बाद जब दूसरे कमरें में पहुंचे तो देखा कि रचना का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है ।



ये देख ससुराली जन मौके से फरार हो गए उधर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस व मायके पक्ष के लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं पुलिस ससुराल पक्ष की तलाश में जुट गई है उधर मायके पक्ष का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस को तहरीर दी जाएगी

* पत्रकार अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट*


Previous Post Next Post