गुजैनी में पांडव नदी किनारे खाली प्लाट में हाथ बंधे, बोरी से मुँह ढकी मिली युवक की रक्तरंजित लास, दो सगे भाई निकले हत्यारे पुलिस नें किया गिरफ्तार
TIMES7NEWS - कानपुर दक्षिण के गुजैनी थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बर्रा 8 में बुधवार की सुबह पांडव नदी किनारे रस्सी से बंधे हाथ, चेहरा बोरी से ढका एक युवक की निर्मम हत्या कर फ़ेंकी गई लास मिली जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसकी राहगीरों नें पुलिस को सूचना दी!
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया और आनन फानन में घटना स्थल पर क्षेत्रीय पुलिस और डीसीपी साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी, ए डी सी पी और फोरेंसिक टीम पहुंच गई, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें घटना स्थल का निरिक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए!
घटना स्थल के पास गाड़ी के टायरों के निशान बने थे और मृतक के एक पैर का जूता कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था आशंका हैं की हत्यारों नें देर रात घटना को अंजाम दिया सिर पर किसी भारी वास्तु प्रहार किया, रस्सी से हाथ बांधे और रस्सी से गला कस कर निर्मम हत्या कर चेहरे को बोरी से ढक दिया, ऐसे में शव को किसी कार से लाकर फेंके जाने की बात कहीं जा रही हैं!
युवक की पहचान रमईपुर जहानपुर निवासी विपिन तिवारी के रूप में हुई डीसीपी साऊथ नें घटना का जल्द खुलासा करने की बात कहीं, मृतक केसर मसाला फैक्ट्री में काम करता था, सुपरवाइज अरविन्द बाजपेई नें जिसकी पहचान की, जिसकी परिजनों को सूचना दी गई बताया जा रहा हैं कि मृतक को आखिरी बार 8 बजे बरादेवी चौराहे के पास देखा गया था!
साढ थाना क्षेत्र भीतरगांव कस्बा निवासी गंगा प्रशाद तिवारी का पुत्र विपिन तिवारी( 27 )8 वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर स्थिति केसर मसाला फैक्ट्री में काम करता था मंगलवार कि शाम साढ से फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था और जब सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों नें फोन मिलाया लेकिन विपिन का फोन स्विच ऑफ था फिर फोन से फैक्ट्री में जानकारी की तो पता चला की कल काम पर नहीं आया और बुधवार की सुबह 11 बजे उसकी हत्या की खबर मिल गई घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया!
शव को पोस्टमार्टम हऊस भेजनें के बाद शुरू हुई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगलने के बाद पुलिस नें कुछ ही घंटो में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जमीनी विवाद के कारण हुई हत्या जाँच में सामने आया की दो सगे भाइयों नें हत्या की साजिस रची थी पिता गंगा प्रसाद की जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा था 2.40 करोड़ की जमीन का विवाद था पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताँछ कर रही हैं!
