घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही तीन वर्ष की मासूम बच्ची की नाले में गिरकर हुई दर्दनाक मौत.

TIMES7NEWS - कानपुर के जाजमऊ में आज उस वक्त एक परिवार में कोहराम मच गया, जब एक तीन साल की मासूम बच्ची की 10 फिट गहरे खुले नाले में गिरने से मौत हो गई, साथ खेल रहे बच्चों नें घटना की जानकारी बच्ची के स्वजनों को दी तो अफरा तफरी मच गई!सभी आनन फानन में भागकर मौके पर पहुंचे, तभी एक युवक नें अपनी जान की परवाह किए बिना नाले में कूदकर बच्ची को बाहर निकाला!

जानकारी के अनुसार जाजमऊ के बुढ़िया घाट स्थिति वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर से निकले गहरे नाले के किनारे तीन वर्षीय मासूम बच्ची सानिया बैडमिंटन खेल रही तभी अचानक उसके हाथ बैडमिंटन छूटकर नाले में चला गया, जिसे निकालने के प्रयास में बच्ची का पैर फिसल गया और वो नाले में गिर गई! घटना की खबर मिलते आनन फानन में जबतक लोग उसे निकालने के लिए पहुंचे तब तक उस मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस नें बच्ची के शव को बहार निकलवा, तो वहीं मासूम के परिजनों नें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालको पर लापरवाही का आरोप लगा मुवावजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंची एसीपी कैंट लोगों का आक्रोश बढ़ता देख परिजनों की मांग को पूरी कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हऊस भिजवा दिया!



Previous Post Next Post