लखनऊ के लोकभवन में आयोजित 76वें संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक पाठ और शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम योगी नें किया प्रतिभाग

TIMES7NEWS : उत्तर प्रदेश - लखनऊ के लोकभवन में 76वें संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक पाठ और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले हमारा संविधान सशक्त लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक हैं, जिसमें हर नागरिक को समान अधिकार हैं और डा. भीमराव अम्बेडकर जी की दूरदृष्टि से निर्मित भारतीय संविधान विश्व के सबसे मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक हैं! यह देश के हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता हैं!सीएम योगी नें कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को भारत संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का सशपथ पाठन कराया! 



सीएम योगी नें भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की स्मृतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी प्रदेश वासियों को संविधान दिवस की शुभकमनाएं दी!



इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्या, ब्रजेश पाठक,वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित कई राज्य मंत्रियों एवं गणमान्यो नें हिस्सा लिया!




Previous Post Next Post