उत्तर प्रदेश उन्नाव से बड़ी खबर

उन्नाव में सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक।



उन्नाव में  हुए भीषण सड़क हादसे से मचा हड़कम्प।


ट्रक पलटने से PRV में  बैठे  सभी सिपाही दबे।


हादसे में 3 सिपाहियों की दर्दनाक मौत होने की सूचना।


हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से हुआ घायल। 


मरने वालों में कांस्टेबल महिलाएं और पुरुष  हैं शामिल।


घटना की सूचना पर एसपी उन्नाव हुए रवाना 


सफीपुर कोतवाली के मेंहदी खेड़ा में हुआ दर्दनाक हादसा


इस दर्दनाक हादसे से पुलिस महकमे भारी शोक।


( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post