कानपुर आऊटर में भीषण मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की जलकर हुई दर्दनाक मौत


थाना चौबेपुर क्षेत्र ग्राम भौसना नहरिया पुल के पास दिल दहला देने वाला हुआ भीषण सड़क हादसा


टैक्टर और बाईक में हुई जोरदार भिड़ंत बाईक व टैक्टर जलकर हुए खाक


एक्सीडेंट के बाद लगी आग की चपेट में आए नुनीयपुरवा निवासी बाईक सवार दो युवकों की जलकर हुई दर्दनाक मौत


टैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर हुआ फरार


थाना चौबेपुर भौसना पुरवा का रहनेवाला हैं टैक्टर चालक


घटना स्थल पर पहुंची चौबेपुर थाना पुलिस और शिवराजपुर प्रभारी निरीक्षक


उत्तर प्रदेश में पिछले कई महीनों एक्सीडेंट की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post