नौबस्ता में अधिवक्ता के ससुर के घर पर बने कार्यालय में 9 दिसम्बर की शाम बदमाशों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम


बदमाशों ने घर में पूरी तरह से किया हाथ साफ कपड़े, जेवर,सिलेंडर,8 हजार नगदी और छत में लगी टीन शेड भी ले गये उखाड़


घर की देखरेख रखने वाली महिला बाजार से समान खरीद पहुची तो घर मिला पूरा साफ कपड़े पड़े मिले राख


112 नम्बर पर पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस जांच पड़ताल कर चली गई


अधिवक्ता नें नौबस्ता थाने में  आरोपियों के खिलाफ नामजद दी लिखित तहरीर


नौबस्ता पुलिस द्वारा घटना दर्ज न किये पर साथी अधिवक्ताओं के साथ 10 दिसंबर देर  रात थाने में हुए इकट्ठा किया हंगामा


चौकी प्रभारी गल्ला मंडी हिमांशु पर आरोपियों से सांठगांठ होने का लगाया गम्भीर आरोप


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post