कानपुर नौबस्ता से बड़ी खबर

भतीजी के विवाह समारोह की खुशियों में चाचा बना खलनायक मचाया तांडव


चाचा पवन मिश्रा अपने कई साथियों को बुलाकर भाई


भाभी और भतीजी की जमकर की पिटाई और बदनीयती से भतीजी को घसीटा लगाए आपत्ति जनक जगह पर लगाएं हाथ।


पीड़िता ने शादी की रश्मो रिवाज कार्यक्रम के दरमियान चाचा पर मारपीट गाली गलौज और अभद्रता करने के लगाये गम्भीर आरोप।


पीड़िता परिवार सहित पहुंची थाने लगाई अपनी और परिवार की जान मान की सुरक्षा की गुहार।


नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए की त्वरित कार्यवाही। 


पुलिस भेज आरोपी चाचा  को पकड़वा लिया हिरासत में और पीड़ित परिवार को सुरक्षा का दीया अस्वासन।


घायलों को भिजवाया मेडिकल के लिए और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का दिया आदेश।


पीड़िता ने घटना से सम्बंधित वीडियो साक्ष्य नौबस्ता पुलिस को सौंपा


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post