इमरजेंसी में ऑक्सीजन देने के नाम पर शोसल मीडिया में फर्जी ढिंढोरा पीट रहे कुछ समाज के बड़े सुभचिंतक


देश और प्रदेश में चारो ओर फैले कोरोना संक्रमण में भी कुछ असामाजिक लोग ऑक्सीजन को लेकर कर रहे अपना प्रचार प्रसार


किसी परिवार को मरीज के लिए इमरजेंसी में ऑक्सीजन चाहिए तो सम्पर्क करें इन फोन नम्बर पर कर रहे मजाक


शोसल मीडिया पर इमरजेंसी में ऑक्सीजन देने के नाम पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मरीजों का कर रहे समय बर्बाद


वायरल किए गए मैसेज में दिये गए फोन नम्बर पर घण्टों फोन करते रहो काल करने आवाज आती हैं,आप जिस नम्बर पर काल कर रहे हैं, वो अभी दूसरी काल पर ब्यस्त हैं, या फिर सम्पर्क सीमा के बाहर हैं, या फिर स्विच ऑफ़ हैं,


आखिर क्यों शासन व प्रशासन इस तरह के फर्जी मैसेज वायरल करने वालों पर ध्यान नहीं देता


इस विषम परिस्थितियों में भी इस तरह के फर्जी मैसेज वायरल करके समाज के शुभचिंतक आखिर कौन  सा दर्जा पाना चाहते है,


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post