अवैध खनन के चलते आखिरकार फुकी कोरिया चौकी 

डंफर ने महिला को रौंदा क्रुद्ध भीड़ हुई हिंसक

भीड़ को काबू करने के लिए लगानी पड़ी भारी मात्रा में पुलिस 

कानपुर :थाना बिधनू क्षेत्र कोरिया चौकी दसियों बार अवैध खनन की खबर चलने के बावजूद शासन और प्रशासन की नींद नहीं टूटी आखिरकार 28 जनवरी की शाम जब एक डंफर एक महिला को रौंदकर निकला तो इलाके के लोगों की नींद जरूर खुल गई। उन्होंने अग्नि देव का आशीर्वाद लेकर डंफर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही साथ गहरी नींद में सो रही कुरियां चौकी को भी अग्नि देव के चरणों में समर्पित कर दिया। अब शायद शासन और प्रशासन की नींद खुले मगर पता नहीं कार्यवाही हो या ना हो, अवैध खनन बंद हो ना हो, डंफरो का आना जाना शायद लगा ही रहे क्योंकि जाने वह कौन सा नशा करता है-----------


(संवाददाता : अशोक दुवे के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू की रिपोर्ट)

Previous Post Next Post