ATM से शातिर चोरों द्वारा  पार किए गए 6.27.500 रुपए की घटना का आगरा पुलिस ने मात्र 4 घंटे में किया खुलासा

 AGRA:-  थाना जगदीशपुरा 12 जून  को सिंडीकेट बैंक  के एटीएम  से  6.27.500 शातिर चोरों ने एटीएम का लॉक  खोलकर  कैस ट्रै में रखें हुए रुपए ले उड़े जिसकी  सूचना  जगदीशपुरा खाना पुलिस को  बैंक मैनेजर रवि शंकर पाठक ने दी सूचना पाकर मौके पर  पहुंची  पुलिस टीम ने  जांच पड़ताल कर  सीसीटीवी फुटेज  के द्वारा पता चला कि एटीएम का लाक पासवर्ड डालकर खोल के चुरा ले गए और फिर जगदीशपुरा थाना पुलिस  टीम  ने चोरों की तलाश शुरू कर दी SSP के आदेशानुसार एवं एस पी सिटी के कुशल नेतृत्व में सिंडीकेट बैंक जगदीशपुरा थाना सिकंदरा बोदला रोड एटीएम से 12 जून को लगभग 6,27,500 रुपये चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को मात्र 4 घण्टो में गिरफ्तार कर लिया और एटीएम से चोरी किए गये रुपयों में 5,28,000 रु भी बरामद कर लिए

चोरों ने मात्र 2 से 3 मिनट मैं चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस द्वारा चोरों से पूछताछ में पता चला कि शिवम सिंधु बैंक में मैनेजर के साथ टेंपरेरी ऑडिटर था जिसने 10 जून को बैंक मैनेजर के साथ एटीएम ने 1000000 रुपए डालते देखा और पासवर्ड भी चुरा लिया और फिर दो और साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे डाला

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
शिवम सिंधू पुत्र अजय पाल निवासी 1-सेक्टर 7 आवास विकास थाना जगदीश पुरा आगरा
2-हिमांशु शर्मा और गोलू पंडित निवासी सेक्टर 8 थाना जगदीशपुरा आगरा
3-रवि पुत्र निरंजन लाल सेक्टर 12 आवास विकास थाना जगदीशपुरा आगरा

एडीटर इन चीफ : सुशील निगम
Previous Post Next Post