सीसीटीवी फुटेज घटना कंफर्म 11 दिन पुरानी तहरीर पुलिस महकमा नींद में

ना कोई कार्यवाही ना कोई जवाबदेही न ही लिखी गई एफ आई आर
नौबस्ता पुलिस काले सन्देहास्क अंधेरे में



कानपुर:- थाना नौबस्ता 8 जुलाई को लगभग दोपहर 11:00 बजे एसबीआई बैंक वाली गली रद्दी गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी राजकुमार सविता की एक ग्लैमर बाइक नम्बर UP 78-EJ 9868 दिनदहाड़े चोरी हुई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद नौबस्ता पुलिस फोर्स ने किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही करने की जरूरत नहीं समझी या तो नौबस्ता प्रभारी महोदय की नजर में इस तरह के अपराध अपराध नहीं होते या फिर छोटे-मोटे अपराधियों को जो चोरी छिनैती छोटी-छोटी लूटे या ठगी करते हैं।उनके लिए साहब के ह्रदय में जरूरत से ज्यादा उदारता भरी हुई है, या फिर अन्य कोई कारण भी हो सकता है,वैसे भी इन दिनों पुलिस अनियंत्रित स्थितियों में काम कर रही है।घटना से संबंधित वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है,कि किस तरह चोर ने वारदात को अंजाम दिया अब जनता को सावधान हो जाना चाहिए पुलिस से कोई अपेक्षा न रखें अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए स्वतः प्रयासरत होना चाहिए।


रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post