राष्ट्र सर्वोपरि सेवा समिति द्वारा शहीद दिवस पर किया गया शहीदों का अभिनंदन

गिर रहे नैतिक मूल्यों पर केंद्रित रही देशभक्ति झांकियां

कार्यक्रम में उपस्थित रिटायर्ड फौजियों का उत्साह भरा जोश रहा कार्यक्रम की सफलता का परिचायक

कानपुर: थाना नौबस्ता क्षेत्र के यशोदा नगर बजरंग चौराहा पेट्रोल लाइन पर 23 मार्च की शाम देश के लिए फाँसी के फंदे पर झूलकर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर शहीदों की याद में राष्ट्र सर्वोपरि सेवा समिति नें अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इसी श्रंखला में अनुज तिवारी डांस आर्ट ग्रुप एवं ऋषि इंटरनेशनल ग्रुप ने देश भक्ति झांकियों एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी कला का जमकर किया प्रदर्शन

कार्यक्रम का शुभारंभ

धर्म जागरण प्रमुख अखिलेश जी स्क्वायड अंडर आई एम शुकला वाह आर एस एस संगठन के सुरेंद्र सोमानी एवं प्रेम जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और भगत सिंह राजगुरु वासुदेव जी की प्रतीकात्मक तस्वीरों पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्र के प्रति जागरूकता अखंडता को दर्शाती हुई झांकियों एवं नाट्य रूपांतर को देख आई एम शुकला जी ने राष्ट्र सर्वोपरि सेवा समिति का जोशीले अंदाज में उत्साहवर्धन किया और देश में एकता की अलख जगाए रखने के लिए सभी से अपील की एवं चाइना के द्वारा देश में बेचे जाने वाले उपकरणों का विरोध प्रकट किया और भारत माता की जय कारों उद्घोष करते हुए कार्यक्रम की संपन्नता का बखान किया।

राष्ट्र सर्वोपरि सेवा समिति के मुख्य

श्री संजय अवस्थी, श्री गोपाल तिवारी, श्री योगेश तिवारी,श्रीअरुण मिश्रा,श्री सुरेंद्र सोमानी,शेखर पोरवाल, अनिरुद्ध सिंह चौहान,अजय अवस्थी, अजय जैन,राजीव दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post