कानपुर


पुलिस का बड़ा कारनामा 6 शातिर अपराधियों औ 3 वाहनों समेत नौबस्ता बाईपास सर्विस रोड पर लपकड़ी1100 लीटर रेक्टी फाइन स्प्रिट

कानपुर:अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और अभी भी 2 फरार 5 सितम्बर थाना नौबस्ता S.P कंट्रोल रुम आशुतोष मिश्र की निगरानी में पुलिस टीम ने नौबस्ता की एक सर्विस रोड पर तीन वाहनों समेत 1100 ली0 रेक्टी फाईन स्प्रिट पकड़ी जो अपराधियों अजीत सिंह उर्फ शीलू , मिथिलेश सोनी, शुभम सिंह,देव प्रकाश , अमित कुमार गुप्ता, अशोक कुमार उर्फ पिन्टू द्वारा फतेहपुर से लाई जा रही थी जिसे अवैध शराब बनाने मे इस्तेमाल किया जा रहा था ।

अभियुक्तों नें पूंछताछ में बताया

कि हम लोग लखनऊ फतेहपुर बाईपास नउआ बाग जनपद फतेहपुर के संजय सिंह से रेक्टि फाइन स्प्रिट लाते हैं,और अवैध रूप से मिलावटी शराब तैयार करके दुकानों पर सांठ गांठ करके सप्लाई करते हैं,और इससे अर्जित धन से अपने आवश्यकताओं की पूर्ति करते है।

सफल पुलिस टीम ------'

सन्तोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना नौबस्ता
रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना बर्रा
उ0नि0-विनोद कुमार मिश्र,क्राइम ब्रांच
उ0नि0-रवि शंकर पांडेय,चौकी उस्मानपुर थाना नौबस्ता
उ0नि0-कृष्ण पाल सिंह थाना नौबस्ता
का0-राम प्रताप मौर्य,अरूण कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजेश रैकवार, शमशाद अली, लाखन सिंह, राजिव कुमार,रवीश चन्द्र , अजीत यादव,ब्रज मोहन,जीतू यादव,वशीम खान,धर्मेन्द्र प्रताप,मनोज यादव, धीरेन्द्र सिंह,सुनील सिंह,ललित कुमार, दुर्गेश मणि बर्रा,राजीव,अवधेश, इत्यादि सम्मिलित रहे ।

एस पी आशुतोष मिश्र के अनुसार पुलिस को इन अपराधियों की पिछले काफी समय से तलाश थी अभी कुछ ही दिनो पहले जहरीली शराब से कई मौतें हुई थी मुखबिर की सूचना पर कल स्प्रिट समेत अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये और एक बार फिर कानपुर पुलिस चर्चा मे है।

रिपोर्टर इन चीफ;- सुशील कुमार निगम
Previous Post Next Post