सावन के आखिरी सोमवार को श्री बाला जी दरबार मैथा मदारपुर में कालों के महाकाल बाबा भोलेनाथ के महा रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन

कानपुर देहात: क्षेत्र के मैंथा मदारपुर में 20 अगस्त को नई गद्दी श्री बालाजी सरकार के मंदिर में बाबा भोलेनाथ के महा रुद्राभिषेक के कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ तत्पश्चात भजन गायक कलाकार संजय पाण्डेय नें अपने वाणी द्वारा बाबा भोलेनाथ व श्री बाला जी के भजनों से सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया और सभी भक्तगण भजनों में मगन होकर बाबा भोलेनाथ व श्री बाला जी सरकार के जयकारों से पूरा प्रांगण  गुंजा दिया। फिर सभी श्रद्घालुओं नें भंडारे का प्रशाद और ठंढाई पीकर मदमस्त हो गये और शाम कार्यक्रम के समापन के पशचात श्रधेय श्री गुरुजी नें सभी
को आर्शीवाद दिया।

रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post