कानपुर: सैनिक चौराहा यशोदा नगर पेट्रोल लाइन रघुवीर पान शॉप के पास लगे हाई टेन्सन पिलर कई दिनों से अपनी जगह से लगभग 1एक फुट जगह छोड़कर तारों के सहारे जमीन पर टिका हुआ है।
जिसकी क्षेत्रीय जनता नें केस्को डिवीजन में कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो पिलर सही हुआ और न ही किसी कर्मचारी व अधिकारी नें शुध ली और आज शाम जब टाइम्स7न्यूज के पत्रकार के द्वारा ए जी एम दहेली सुजानपुर को फोन परअवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि ये नौबस्ता डिवीजन का क्षेत्र है,फिर जी एम अनिल श्रीवास्तव जी को फोन पर जानकारी दी गई तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ए जी एम नौबस्ता को बता दो वो देख लेंगे अगर भयानक आंधी में बिजली का पिलर गिर गया तो न जाने किसकी जान जाएगी सायद इन अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है,
क्या यही है योगी सरकार शासन या फिर यू ही करते है किसी बड़ी घटना का इंतजार
सुशील निगम:(रीपोर्टर इन चीफ)