अखण्ड शिवधाम आश्रम की संचालिका ने पुलिस आयुक्त को दिया आश्रम में आततायियों द्वारा कब्जे के प्रयास के खिलाफ ज्ञापन 


कानपुर : अखंड शिव धाम आश्रम, बिठूर,कानपुर नगर  में कब्जे के मामले को लेकर रेनू तिवारी जो संस्था की अध्यक्ष है । उनके साथ सन्त समाज एवम विशिष्ट वर्ग के  लोग पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने गये। पुलिस कमिश्नर महोदय को पूरे प्रकरण की लिखित जानकारी एवं साक्ष्य प्रस्तुत किए गए । जिसपर उन्होंने सीओ को जांच के आदेश दिए।


इस प्रकरण में राम वल्लभा कुंज अयोध्या जी के संत मयंक दास, सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी जी, हिंदुत्व समन्वय समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ,उपाध्यक्ष सुमन गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे । इस ज्ञापन के माध्यम से श्रीमती रेनू तिवारी जी ने अपने ऊपर होने वाले अप्रत्याशित व्यवहार के लिए भी सूचित किया और अपनी सुरक्षा के साथ आश्रम को उपद्रवियों से बचाने की गुहार भी लगाई ।


( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post