संकल्प सेवा संस्था बनी गरीब जरूरतमंद लोगों की मसीहा, बांटे गर्म कपड़े।

संस्था की अध्यक्ष सीमा सेन,सचिव एकता निगम एवं जिला अध्यक्ष रितू पांडे ठंड की मार झेल रहे गरीबों की सहायता के लिए उतरी मैदान में।


मध्यप्रदेश-:संकल्प सेवा संस्था की विदिशा  जिला अध्यक्ष सीमा सेन, जिला सचिव एकता निगम व जिला अध्यक्ष (प्रयागराज) रितु पांडेय ने  अपने-अपने जिले में सर्दी के मौसम की मार झेल रहे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप,झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवारों के बीच पहुँचकर बच्चों व महिलाओं को गर्म कपड़ो का वितरण किया।


संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता जी ने बताया की आज हमें जब ठंड लगती है तो हम उससे बचने का पूरा इंतजाम कर ही लेते हैं। मगर समाज में ऐसे भी बहुत से  लोग हैं, जिन्हें मौसम की मार से बचने की ये सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। तो ऐसे लोगों की मजबूरियों को दूर करने के लिए "संकल्प सेवा संस्था" की टीम नें घर-घर जाकर गर्म वस्त्र एकत्रित कर जरूरतमंद लोगो की मदद करने का संकल्प लेती है,और इस मुहिम के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मलिन बस्ती  के साथ ही शहर के कई स्थानों में जाकर गरीब जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित करती हैं।

संस्था की प्रदेश अध्यक्ष प्राची श्रीवास्तव जी ने समाज के शिक्षित और उच्च आय वर्ग के लोगों से अपील की कि जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए बढ़कर आगे आए, सहयोग करें ।ऐसे लोगो की मदद करने से मन को  बहुत खुशी मिलती है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहीं संध्या मिश्रा,संयोगिता पांडे, संध्या पांडे राखी सैनी आदि।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post