जलते अफगानिस्तान पर दुनिया की चुप्पी खतरनाक
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले दृश्यों से भरा पड़ा है अफगानी संघर्ष
पूरे विश्व के ठेकेदार बनने वाले 4 देश आखिर चुप क्यों
अफगानिस्तान : पिछले चार-पांच दिनों से लगातार कुछ अफगानी वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तालिबानो द्वारा अफगानिस्तान की जनता पर ढाए जा रहे जुल्म की दास्तान बयां करते हैं, खबर लिखे जाने तक तालिबानो नें पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, सारा संसार यह बात अच्छी तरह से जानता है कि तालिबान क्या है, क्या काम करते हैं, और उनका पूरी दुनिया में क्या मुकाम है ,जो नहीं जानते थे उन्हें भी अफगानिस्तान से वायरल हुए वीडियो ने सब कुछ बता ही दिया होगा यह विश्व की ऐसी घटना है, जिसमें पूरे विश्व की मनुष्य जाति को शर्मसार किया है, सबसे अहम बात यह है कि अमेरिका, रसिया, चाइना, ब्रिटेन जैसे देश जो किसी भी छोटी सी घटना को लेकर भी कूद पड़ते हैं।इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी अभी तक उधर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया और यदि गया तो अभी तक सब चुप क्यों संयुक्त राष्ट्र संगठन के उद्देश्य क्या चादर ओढ़ कर सो गए हैं,आखिरकार इस तरह की घटनाएं पूरे वैश्विक समाज में इस प्रकार के संदेश को प्रेषित करती हैं, आतंकवाद के खिलाफ ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए रातों-रात दूसरे देश में घुसकर मारने वाला अमेरिका आज चुप क्यों।
दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु अफगानिस्तान की घटना में यह है कि वहां पर सजातीय संघर्ष हुआ है। मतलब मरने वाले भी उसी धर्म के हैं,मारने वाले भी उसी धर्म के हैं, भगाने वाले भी उसी धर्म के हैं, भागने वाले भी उसी धर्म के हैं,और उस धर्म से शायद पूरी दुनिया को वास्ता रखना पसंद नहीं है, इसलिए पूरी दुनिया के होठों पर ताला लगा हुआ है, और हाथों में मेहंदी शायद सोच दोनों हाथों में लड्डू की है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

