उन्नाव के असोहा क्षेत्र खेत में अचेत पड़ी मिली तीन लड़कियां
दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया एक की हालत नाजुकPM रिपोर्ट के अनुसार जहर से मौत की पुष्टि
Times7news : UP-17 फरवरी जनपद उन्नाव के थाना असोहा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बबुरहा के खेत में तीन लड़कियां अचेत अवस्था में पाई गई! जो जानवरों के लिए चारा लेने खेत की तरफ गई थी! पुलिस ने तीनों लड़कियों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया! एक लड़की की हालत काफी नाजुक थी! जिसे कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में उसे रेफर कर दिया! जहां अभी इलाज चल रहा है, अभी भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दोनों किशोरियों की मृत्यु का कारण जहरीला पदार्थ खाने से घटना की पुष्टि की है,अभी जहर के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई पता नहीं उन मासूम बच्चियों के साथ क्या गुजरा होगा? क्यों खायाऔर कैसे उन्हें जहर खिलाया गया! और किसने घटना को अंजाम दिया होगा! या फिर क्यों जहर खाया होगा!इस घटना में अभी कोई पुख्ता जानकारी नही मिल सकी पुलिस पूरे विस्तार से जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से खास तौर से लड़कियों के साथ होने वाले अपराधों की संख्या चिंताजनक है,पुलिस प्रशासन का खौफ और सामाजिक परिदृश्य में अपराध के प्रति लोगों की भावना दोनों का स्तर काफी नीचे आया है, उत्तर प्रदेश पुलिस कई कारनामे दिखती रही है, जाचों के बाद कुछ और ही तस्वीर निकल कर सामने आती रही है,जैसे बदायूं केस में पुलिस कुछ कहती रही सीबीआई जांच में कुछ सामने आया! आखिरकार बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती? इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चियों की रहस्यमय मौतें कब तक होती रहेंगी! इनके पीछे के असली कारण को सामने लाना ही होगा! उन्नाव कांड को लेकर विपक्षी मौका पा गए और सरकार पर काफी बरसे।
SP उन्नाव की माने तो बच्चियों की मौत के बारे में उन्होंने कहा कि जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध मौत प्रतीत हो रही है, पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण सामने आएगा! और उन्होंने यह भी कहा कि पूरे साइंटिफिक सिस्टम के साथ पुलिस हर संभव तरीके से जाँच पड़ताल करने में जुटी है, जल्द ही खुलासा होगा और अपराधी कटघरे में होंगें।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)