यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर ध्वजारोहण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

SHO नौबस्ता श्री कुंज बिहारी मिश्रा ने किया ध्वजारोहण और तिरंगे को दी सलामी 

कानपुर :- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी  स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर Times7news  एवं सहयोग सेना संस्थान और यशोदा नगर वासियों ने बजरंग चौराहे पर एकत्रित होकर ध्वजारोहण के उपरांत समवेद स्वरों में राष्ट्रगान गा कर बड़े हर्षोल्लास के साथ  मनाया राष्ट्रीय पर्व हमेशा की तरह व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उत्सव को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन उत्तर प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कोई सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन नहीं किया गया पूर्णतया शांति के साथ ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया और सभा को विसर्जित किया गया।

 ईस अवसर पर समिलित हुए

श्री गोपाल तिवारी,श्री आशीष अग्रवाल, श्री शेखर पोरवाल,श्री सुशील निगम, श्री राजीव दीक्षित,श्री अनिरुद्ध सिंह चौहान, श्री राकेश गुप्ता, श्री शिव प्रकाश रावत, श्री सुभाष दीक्षित,श्री मुकुल मिश्रा,पंकज दुबे,श्री ब्रजराज सिंह राजावत,आदि 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=590421951639583&id=100204958400606&sfnsn=wiwspmo&extid=kbekO9BlCNVaq8D3&d=n&vh=e

रिपोर्टर : अशोक दुबे

Previous Post Next Post