कबरई/महोबा : कस्बे के पहले c.b.s.e. स्कूल (साहू इंटरनेशनल स्कूल) में मनाया गया पहला वार्षिकोत्सव, जिसमे बच्चों ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

स्कूल के बच्चों ने पापा मेरे पापा,लुंगी डांस,शिव तांडव ,पंजाबी गाने इत्यादि में कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


साहू इंटरनेशनल स्कूल में जो प्रोग्राम हुआ वैसा प्रोग्राम शायद आज तक महोबा में किसी स्कूल में नही हुआ।

कार्यक्रम में सिद्ध गोपाल साहू(पूर्व खनिज मंत्री उ.प्र.), संजय साहू ( चेयरमैन साहू स्कूल), स्कूल का समस्त स्टाफ, रविन्द्र साहू(लेखक-उपन्यास हैप्पीनेस एंड एक्सेस), मनीष कुमार गुप्ता(संत तुलसी पब्लिक स्कूल बाँदा), मिस्टर अनवार खान (एंकर), श्रीराम पटेल,सत्यप्रकाश गुप्त(गुरुकुलम स्कूल हमीरपुर) ,स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावक,समस्त ग्रामवासी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
Previous Post Next Post