30 मार्च की रात्रि सिंह ढाबे में मारपीट व लूट के बाद फायरिंग कर दहसत फैलाने वाले दो शातिर चढ़े कल्यानपुर पुलिस हत्थे
अभियुक्तों ने 2016 में पनकी रोड चौकी इंचार्ज पर किया था जानलेवा हमला
शातिर अभियुक्तों पर कल्यानपुर थाने में दर्ज है गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे
अभियुक्तों के पास से एक 32 बोर पिस्टल MADE IN USA एक मोटरसाइकिल INTRUDER सुजकी UP 78 FF 8885 दो मैगजीन दो अदद जिंदा कारतूस 32 वोर व 3800 रुपये किये बरामद
कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान में आज कल्यानपुर थाना पुलिस ने कल्यानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से 30 मार्च की रात्रि 11 बजे सिंह ढाबे में खाना खाने गए शातिर बदमाशों ने लेन देन को लेकर हुए विवाद में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट की जिसमें इन बदमाशों को चोटें भी आईं और फिर ढाबा मालिक के गोलक से 5700 रुपए लूट कर पकड़े जाने के भय के कारण फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले, जिन्हें आज कल्यानपुर थाना पुलिस ने कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास से मोटरसाइकिल 32 वोर की पिस्टल दो मैगजीन दो अदद जिन्दा कारतूस सहित दो शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक अभियुक्त विजय सिंह पुत्र शिव शंकर निवासी साहब नगर कल्यानपुर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त राजेंद्र सिंह चौहान उर्फ पिंटू सिंह पुत्र स्व.गोविन्द सिंह निवासी कल्यानपुर ने उपरोक्त 30 मार्च को सिंह ढावे में अपने साथियों के साथ किये गए जुर्म को कबूल कर लिया। इन शातिर अपराधियों के ऊपर कल्यानपुर थाने गम्भीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें इनका तीसरा साथी शिवम आजाद फरार हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ०नि० उदय प्रताप सिंह हे० कां० जसवंत सिंह कां० सौरभ कुमार व पुष्पराज सिंह आदि
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )