फतेग़ढ़ पुलिस  नें अपराध अपराधियों की निगरानी करते हुए चलाया साघन चेकिंग अभियान


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मय फोर्स के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों पर चलाया चेकिंग 


थाना महाराजपुर पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन


वाहन में भूसे की तरह भरे गए थे लगभग 1 दर्जन से अधिक भैस


मवेशियों को अवैध तरीके से उन्नाव स्थित स्लॉटर हाउस लेकर जा रहा था वाहन।

गाड़ी नम्बर UP78- AT-7125 में भूसे की तरह भरे थे मवेशी


कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कानपुर पुलिस ने किया पैदल  मार्च


पैदल मार्च कर लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास।


कानपुर आऊटर थाना सजेती

बरीपाल क्रासिंग के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा बाईक सवार की दर्दनाक मौत


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत साथी घायल


जनाजे से घर लौटते वक़्त हुआ हादसा 


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया भर्ती ,शव को भेजा पोस्टमार्टम हाऊस


नर्वल थाना क्षेत्र के पाली में पकड़ गया टप्पे बाज


महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा कर टप्पेबाजी करने वाले टप्पे बाज को  रंगे हाथ पकड़ पब्लिक ने की जमकर धुनाई किया पुलिस के हवाले

Previous Post Next Post