सनकी सोल्जर संजीव बिना कारण पड़ोस के मनोज पर बांका लेकर झपटा ,किस्मत अच्छी कटा कान


घायल को हैलट में कराया भर्ती, हालत खतरे से बाहर ।


बहन की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस हरकत में, अभियुक्त सलाखों के पीछे।


कानपुर : थाना नौबस्ता ,यशोदा नगर "ओ ब्लॉक "अपने मां से मिलने आई प्राची चौधरी अपने भाई के साथ रास्ते में जा रही थी तभी पड़ोस के संजीव वर्मा नें गाली गलौज शुरू की,और मनोज शुक्ला के विरोध करने पर बांका लेकर दौड़ा।और ताबड़तोड़ वार करने लगा। मनोज की किस्मत अच्छी थी की जान बच गई। फिलहाल मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से लादकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया ।मनोज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।उधर इस विवाद का कारण कोई स्पष्ट नहीं हो सका है। बहन के द्वारा दी गई तहरीर में किसी भी कारण का उल्लेख नहीं है, लेकिन आसपास के लोगों की माने तो संजीव वर्मा एक सनकी सोल्जर आदमी है मनोज की बहन प्राची के अनुसार कुछ दिन पहले आरोपी संजीव वर्मा नें एक कुत्ते को पटक-पटक कर मार डाला था। उसी तरह बिना विवाद के गाली गलौज कर बांका उठा कर मनोज पर भी जानलेवा हमला किया। लेकिन भाग्यशाली होने के कारण मनोज की जान बच गई। सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस हरकत में आई आनन-फानन में हमलावर संजीव वर्मा को गिरफ्तार कर थाने ले आए और अभियुक्त के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं पुलिस द्वारा उचित एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post