चेन्नई में तैनात एयरफोर्स  सिपाही की गोली से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों ने लगाए एयरफोर्स पर गम्भीर आरोप



2018 के बैच में भर्ती हुए आकाश विश्वकर्मा की चेन्नई से आज शाम कानपुर घर पहुंचा पार्थिव शरीर



आकाश का शव घर पहुचते ही परिजनों में मचा कोहराम



क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जमा सभी की आंखे हुई नम 



कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र गंगापुर EWS - 1/5 KDA कालोनी निवासी आकाश विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा इंटर पास कर आई टी आई करने के पश्चात एयरफोर्स में 2018 के बैच में सिपाही की पोस्ट में भर्ती हुए और रविवार की शाम उनके भाई अमर विश्वकर्मा के पास चेन्नई एयरफोर्स से फोन आया कि आपके भाई आकाश विश्वकर्मा की deth हो गईं हैं।जीसकी जानकारी होते ही आकाश के पिता सुरेश और माँ मीना के होशोहवास उड़ गए और पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई फिर पिता सुरेश और उनके करीबी लोग चेन्नई के लिए रवाना हो गए और आज शाम लगभग 10 बजे आकाश विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर ताबूत में बंद तिरंगे में लपटा हुआ जैसे ही  निवास पर पहुंचा तो चारो तरफ कोहराम मच गया आकाश को देखने के लिए सुबह से क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगा था और जैसे ही एयरफोर्स कर्मियों द्वारा आकाश की बड़ी को वहन से नीचे उतारा गया सभी की आंखों में आंशू भर आये परिजनों के अनुसार आज रात को आकाश के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव इटर्रा कानपुर देहात सिकन्दरा ले जाकर कल सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।



आकाश अपने भाई और बहन में सबसे छोटा था।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post