बिधनू के घटूखेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 25 वर्षीय युवक की लहूलुहान लास 

शरीर पर मिले दर्जनों नुकीले हथियार के घाव परिजनों नें जताई हत्या की आशंका 

TIMES7NEWS - कानपुर दक्षिण बिधनू थाना के घटूखेड़ा गांव में एक युवक की चारपाई पर खून से लतपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई जिसकी सूचना मिलते घटना स्थल पर एडीसीपी सऊथ योगेश कुमार एसीपी घाटमपुर कृष्णाकांत सहित तीन थानो की पुलिस फोर्स पहुँच गई और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुला घटना स्थल का निरक्षण कर सबूत इकठ्ठा कर शव को शील कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अवनीश दूध का कारोबार करता था जो तीन भाइयों में मझला था उसका बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले अपने मामा के यहाँ किशुनपुर गया था और छोटा भाई विशाल पढ़ाई करता था घर पर माँ और तीनो भाई रहते थे मृतक अवनीश उर्फ काकुल घर के बाहर बने पशुबाड़े में सोया था जब सुबह छोटा भाई बाड़े में पहुंचा तो भाई अविनीश को लहूलुहान हालत में देखकर चीख पड़ा.

मृतक की माँ माया देवी नें बताया की कल रात अवनीश मगरासा दूध डेरी से लौटकर आया और रात साढ़े 9 बजे हम तीनो नें साथ में खाना खाया फिर अविनीश पशुबाड़े मे सोने चला गया और जब सुबह देखा तो चारपाई में खून से लतपथ मृत पड़ा पड़ा मिला.

छोटे भाई विशाल ने बताया की जब सुबह हम जानवरो को चरा देने बाड़े पहुंचे तो भैया खून से सने मृत पड़े थे उनका लोवर और टीशर्ट चारपाई के पास  पड़ा था. उनके शरीर और गर्दन पर नुकिली चीज के घाव थे.

घटना के सदर्भ में एसीपी घटमपुर कृष्णकांत यादव ने बताया 

आज सुबह बिधनू थाना अंतर्गत घटूखेड़ा में एक युवक की हत्या सूचना प्रप्त हुई सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई जाँच में ये पता चला कि युवक कि अज्ञात हमलावरो द्वारा हत्या की गई हैं जिसपर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए फिर मृतक के शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं और जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जायेगा.

Previous Post Next Post