बिग ब्रेकिंग कबरई

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा


U.P. कबरई/महोबा :: आज दिनाँक 16/06/2021 समय करीब सुबह 4 बजे कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर


एक्सीडेंट में दोनों ट्रक हुए जल के राख


कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू


दोनों ट्रकों के ड्राइवर भी आये आग की चपेट में जिससे उनकी भी मौके पर ही हुई जल कर मौत व एक ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल


घायल को ट्रक से निकाल तत्काल महोबा जिला चिकित्सालय भेजा गया 


कबरई थाना अंतर्गत कानपुर रोड में स्थित राजीव सिंह फिलिंग स्टेशन के पास की घटना


महोबा सी. ओ. और कबरई थानाध्यक्ष सहित थाने की फ़ोर्स मौके पर मौजूद ।


संवाददाता : श्रवण तिवारी (महोबा)

9651966747,9170701100

Previous Post Next Post